अपना झाबुआ
शिव शक्ति कावड़ मंडल खवासा द्वारा तृतीय कावड़ यात्रा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भेरूगढ़ माही नदी से जल लेकर कावड़ यात्रा निकाली जिसमे युवाओं द्वारा 30 लीटर से अधिक जल भर एक विशेष कावड़ बनाई थी जिसको सभी युवाओं ने कावड़ उठाने का लाभ लिया,कावड़ यात्रा मे भक्त हर हर महादेव,बोल बम के जयकारों के साथ नाचते,झूमते हुए ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए लगभग 12किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद दोपहर खवासा में पहुँचे।
सामूहिक रूप से जल अर्पित किया,गांव की खुशहाली की कामना करी
कावड़ यात्रा बाजना रोड हनुमान चौक,नीम चौक होते हुए शंकर मंदिर पहुंची जहाँ पर महादेव को जल अर्पित किया गया एवं सामूहिक रूप से गांव की खुशहाली की कामना की,इसके पश्चात पाटीदार धर्मशाला पर कावड़ यात्रियों के भोजन की व्यवस्था भी की गई जिसमें सभी कावड़ियों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया।कावड़ यात्रा को लेकर महिलाओं एवं छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कावड़ यात्रा से पूरा नगर भक्तिमय हो गया।
समिति द्वारा कावड़ियो के लिए जगह जगह स्वल्पाहार एवं जल और दूध की व्यवस्था की गई थी एवं खवासा से जाने के लिए बस एवं अन्य चार पहिया साधन की व्यस्था की गई थी।
कावड़ यात्रा में सेकडो की संख्या में कावड़िये शामिल हुए एवं उनका जगह जगह स्वागत किया गया,यात्रा में छोटे बच्चे हो या बड़े सभी ने कावड़ उठाने का लाभ लिया।
वही यात्रा के दौरान थांदला टीआई अशोक कनेश ने भी कावड़ उठाया,यात्रा के दौरान थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश एवं चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर सहित दल बल के साथ कावड़ यात्रा की व्यवस्था संभालते हुए चल रहे थे।