अपना झाबुआ
खेलो इंडिया की और से आयोजित “अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग” 2025-26 द्वारा इंदौर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें,झाबुआ जिले के अलग अलग संस्था के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया,उक्त प्रतियोगिता में पेटलावद की गुरुकुल अकादमी के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट दिव्यांश बैरागी,विद्यालय एडमिन प्रणय राव पंवार और श्रीमती मंगला पाटीदार के मार्गदर्शन में संस्था के 8 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संस्था के लिए रूही चौहान 5वीं और प्रियांशी चौहान 9वीं ने 2 गोल्ड मेडल,शशिका राठौर 6टी और पायल चौहान 7वीं ने 2 सिल्वर मेडल और तानिया टेलर 7वी,रेणुका जोशी 7वी,परिधि मेहता 5वीं और हर्षिता जानी 9वीं ने अपने संस्था के लिए 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये,वही संस्था के संचालक आकाश चौहान,समिति अध्यक्ष हर्षिता चौहान,प्राचार्य अतुल मेहता एवं समस्त शिक्षकों सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।