विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक संपन्न

अपना झाबुआ

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) खवासा क्षेत्र द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बामनिया रोड स्थित मंडी प्रांगण में बैठक संपन्न हुई,जिसमें विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम मंडी प्रांगण में मनाने पर सहमति जताई है साथ ही सर्वसम्मति से डीजे के साथ रैली निकालने पर पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया,वही बैठक में उपस्थित युवाओं ने समाज से विश्व आदिवासी दिवस के दिन अपनी पारंपरिक आदिवासी संस्कृति,वैशभूषा व ढोल मांदल के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई।साथ ही कार्यक्रम स्थल पर नशा करके नही आने की अपील भी संगठन द्वारा की गई है,इस दौरान खवासा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त पंचायतों के सामाजिक युवा उपस्थित हुए।