जयस संगठन हुआ सक्रिय,नवीन कार्यकारिणी का किया गठन

अपना झाबुआ

 

आज खवासा मंडी प्रांगण में जयस की बैठक संपन्न हुई,जिसमें उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में एकजुट होकर जयस संगठन को मजबूती प्रदान करने व क्षेत्र के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों कि आवाज उठाने के लिए जयस खवासा क्षेत्र कि पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया,जिसमे अध्यक्ष- बद्री डिंडोर,सचिव -सुभाष सिंगाड,संरक्षक- कलसिंह भूरिया,कोषाध्यक्ष -मुकेश गेहलोत को जिम्मेदारी दी गई है,साथ ही आसपास कि पंचायतों को अलग अलग बांटकर 6 सेक्टर बनाए गए है जिसमें 6 उपाध्यक्ष बनाए गए जिसमे धुमडिया से मुकेश डामोर,नारेला से शेतान सिंगाड,तलावड़ा से योगेश कटारा,परवाड़ा से हाल्लू गामड़,पाटडी से मुकुंदर भाबर,
मादलदा से प्रकाश भूरिया को जिम्मेदारी दी गई है,वही जयस संगठन की मीडिया प्रभारी का दायित्व मुकेश डामर को दिया गया है,जयस संगठन ने ये भी बताया है कि क्षेत्र में जो भी समस्या है उसको एक साथ मिलकर हल करने का प्रयास किया जायेगा,क्योकि समस्या किसी एक कि अपितु पूरे क्षेत्र को होती है इसलिए हम सब मिलकर क्षेत्र की हर छोटी बडी समस्या हो उसको जोर से उठाएंगे।