तिरंगा यात्रा को अनूठे अंदाज में मनाया

अपना झाबुआ


देश की स्वतंत्रता के 79वी वर्षगांठ पर अलीराजपुर जिले के घाट पर अनूठे अंदाज में तिरंगा यात्रा निकाली गई,हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आज अलीराजपुर में मां नर्मदा जी से भव्य नौका तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्राम ककराना से किया गया,मां नर्मदा जी की पवित्र धारा पर एक अद्भुत और प्रेरणादायक नौका तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,उक्त कार्यक्रम में हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ,जिसका उद्देश्य जन-जन में स्वच्छता,राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश पहुँचाना है,इस यात्रा में देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ नौका पर सवार होकर प्रतिभागियों ने मां नर्मदा तट से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रतलाम / झाबुआ / अलीराजपुर की सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान,विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत,सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी,उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत,जनपद पंचायत सदस्य देवसिंह चौहान, वरिष्ठ नेता मांगीलाल दादा, श्रीमती बिना डावर,श्रीमती सुनीता कनेश,जनपद पंचायत सदस्य ओपसिंह सोलंकी, जनपद पंचायत सदस्य रवीना खरत,ककराना सरपंच मितलेश डावर,सरपंच गमी डोडवा, सरपंच मधु मंडलोई,जनपद सीईओ एवं आरआई रवि डावर सहित बड़ी संख्या में शासन – प्रशासन के अधिकारी,भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, सभी ने मां नर्मदा तट पर स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर साफ-सफाई की,तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं,बल्कि जीवन शैली है,मां नर्मदा जैसी पवित्र नदियों की स्वच्छता और संरक्षण हम सबका कर्तव्य है,नौका तिरंगा यात्रा के दौरान जनपद पंचायत सोंडवा की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ योगदान दिया ।