आज की पीढ़ी के लिए भारत का इतिहास जानना बहुत आवश्यक है:-  रघुवीर सिंह सिसोदिया

अपना झाबुआ


गुरूकुल एकेडमी पेटलावद में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह- मालवा प्रांत रघुवीर सिंह एवं अन्य अतिथियों के रूप में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण एवं परेड के साथ हुई सभी अतथियों ने माँ भारती और माँ सरस्वती का पूजन किया । विद्यालय के प्राचार्य अतुल मेहता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया,विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने शेष अतिथियों का स्वागत किया,इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाए एवं उन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज की पीढ़ी के लिए भारत का इतिहास जानना बहुत आवश्यक है,भारत का इतिहास महज 200 वर्षों का नहीं अपितु कई हजारों वर्ष का है जिसमें भारत की सीमाओं का विस्तार आज के कई देशों से भी आगे था। कई आक्रांताओं ने भारत पर पूर्णाधिकार करना चाहा लेकिन कोई भी पूर्णतः सफल नहीं हुआ।इस बात का प्रमाण यह है कि इतने आक्रमणों के बावजूद हमने भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखा,भारत ने शक्तिसम्पन्न होने पर भी कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया,कोरोना काल में भी हमने कई देशों को निःशुल्क वेक्सीन प्रदान की किंतु प्रतिफल में किसी प्रकार का आर्थिक हित अपेक्षित नहीं किया,हम अन्य देशों पर प्राकृतिक आपदा आने पर निःस्वार्थ भाव से तत्परता से उन देशों की मदद करते हैं इस प्रकार हमने भारतीय संस्कृति की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का पूर्णतः पालन किया है । उन्होंने यह भी कहा कि सन् 2047 तक भारत को विकसित के राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं तो विद्यार्थियों को भी उस लक्ष्य को प्राप्त करने के अनुसार परिश्रम करना होगा । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के उपायों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया । संस्था संचालक आकाश चौहान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सौरभ मलिक ने किया।