अपना झाबुआ

आद्यशक्ति मां नवदुर्गा की आराधना के प्रमुख शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत आज से हो गई है,हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहार नवरात्रि की घटस्थापना के पूर्व श्री रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा पूरे नगर में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन सुबह में किया गया,चुनरी यात्रा रोग्या देवी मंदिर से होते हुए पूरे नगर में निकलते हुए पुनः रोग्या देवी मंदिर पर पहुँची,रोग्या देवी मंदिर से निकली चुनरी यात्रा का श्री संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा हनुमान चौक पर स्वागत किया गया।

दोनों पंडालों में रहेगी नवरात्रि की धूम
आज से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि में माताजी की घटस्थापना के बाद माताजी की आरती होगी तत्पश्चात गरबे का आयोजन किया जाएगा,नगर में श्री रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा विगत कई वर्षो से गरबे का भव्य आयोजन किया जा रहा है तो वही नगर के हनुमान चौक पर भी 13वर्षो से नवरात्रि का उत्सव धूम धाम से मनाते हुए 14वें वर्षों में प्रवेश कर रहा है।दोनों आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पूरे नगर की धर्मप्रेमी जनता को भावभरा निमंत्रण देते हुए कार्यक्रम में आने की अपील करी है।





