अपना झाबुआ

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में जिले के विकास को लेकर एक नई पहल करते हुए जिला विकास सलाहकार समिति का गठन का निर्णय कैबिनेट में पास किया है जिसका उद्देश्य मात्र जिले के विकास को लेकर है,जन प्रतिनिधियों एवं अन्य हितधारको की आवश्यकताओं और सुझावो के अनुसार जिले के दीर्घकालीन विकास की योजनाएं बनाने सहित अन्य कार्यो के लिए जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है,जिला प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह ने जिले की विकास सलाहकार समिति का गठन किया है,जिसमे जिले के उन लोगो को लिया है जो अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफल हुए है और एक आदर्श बने है,जिला विकास सलाहकार समिति के गठन में खवासा क्षेत्र के सफल और उन्नत किसान,वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजू भगत को सदस्य बनाया है,जिला विकास सलाहकर समिति सदस्य बनने पर राजू भगत ने कहा कि जिले के परम्परागत कौशल को चिन्हित कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देते हुए जिले की समृद्धि का रोडमैप तैयार करेगे,जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव भी देंगे तथा अन्य सुझावो पर विचार करेंगी।
समिति के माध्यम से जिले के विकास को लगेंगे पंख :-भानु भूरिया
जिले में स्थानीय प्रयासो से प्रचलित नवाचारों को योजना के रूप में मूर्त रूप देने का कार्य करेगी,रोजगार सृजन एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्यो के संबंध में सुझाव देगी तथा उद्योग व्यापार जल संरचनाओं संरक्षण निर्यात,कृषि खनिज,पर्यावरण आदि क्षेत्रो में जिले की कार्य योजना के लिए सुझाव देगी,जिला विकास सलाहकार समिति के गठन से जिले के विकास को पंख लगेंगे।





