अपना झाबुआ
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संविधान बचाओं अभियान‘‘ के अन्तर्गत जिलास्तर पर एक रैली का आयोजन किया जाना है,उक्त रैली दिनांक 10 मई 2025 शनिवार झाबुआ विधायक कार्यालय गोपाल काॅलोनी से अम्बेडकर पार्क न्यायालय के सामने जावेगी। उक्त रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं प्रभारी मध्यप्रदेश मा.संजय दत्त भी उपस्थित रहेंगे।उक्त रैली के माध्यम से मोदी सरकार की दैनिक विफलताओं,बढती बेरोजगारी, मंहगाई,लघु एवं मध्यम उद्योगों का पतन, ग्रामीण एवं जनकल्याणकारी नीतियों को जानबूझ कर कमजोर करने के षडयंत्र उजागर करना होगा,उक्त रैली में जनप्रतिनिधि,जिला कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई, कांग्रेस कार्यकर्ता सहित समस्त सम्पूर्ण जिले के कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक है।