150 वी जयंती के अवसर पर खवासा में होगा आदमकद प्रतिमा की स्थापना…

अपना झाबुआ

क्रांति सूर्य,धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा कि 150 वी जयंती के अवसर पर खवासा में जयस द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा कि प्रतिमा कि स्थापना बामनिया रोड़ स्थित उपतहसील कार्यालय के समीप होगा।उल्लेखनीय है कि जयस का बिरसा मुंडा जयंती का जिला स्तरीय आयोजन भी खवासा में ही होगा। जिसमें मध्यप्रदेश सहित गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र से वक्ताओं के साथ ही डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत व विधायक जयकृष्ण पटेल,व कमलेश्वर डोडियार सहित भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के अन्य जनप्रतिनिधियों के आने की संभावना है।साथ ही मध्यप्रदेश जयस के पदाधिकारियों के भी संभावना है। जिसको लेकर जयस खवासा प्रतिमा स्थापना टीम की तैयारियां अंतिम चरण में है।