आदिवासी अधिकारों एवं सोशल मीडिया रणनीति पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

अपना झाबुआ

दिनांक 9 नवंबर 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी मुख्यालय, इंदिरा भवन (नई दिल्ली) में आदिवासी अधिकारों एवं सोशल मीडिया रणनीति पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस द्वारा डॉ. विक्रांत भूरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक के नेतृत्व में आयोजित किया गया,जिसमें देशभर से आए आदिवासी अधिकारों के प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया पदाधिकारी शामिल हुए।डॉ. विक्रांत भूरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई। उनके मार्गदर्शन में आदिवासी कांग्रेस निरंतर आदिवासी समुदाय के हित में काम करती रहेगी।

आदिवासी अधिकारों और सोशल मीडिया रणनीति पर विस्तृत चर्चा

सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग और डिजिटल संचार की रणनीतियों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन

संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के आधुनिक तरीकों का प्रदर्शन

इस अवसर पर मध्यप्रदेश से पोरलाल खरते (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी), रीना मौर्या, लक्ष्मण सिंह डिंडोर, डॉ. भारती, सुनील स्टार चौहान, प्रकाश चौहान, गोविन्द डावर, पुरुषोत्तम कलम, सुमित नारे, सरदार देसाई एवं पंकज तुमडाम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। झाबुआ जिले से अधिवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल, जिला प्रवक्ता – युवा कांग्रेस, झाबुआ और प्रदेश मीडिया समन्वयक – म.प्र. आदिवासी कांग्रेस ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।