अपना झाबुआ

ग्राम पंचायत सरेल में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है।ग्राम पंचायत सरेल में शव यात्रा को नाला पार करने के दौरान चार युवक गले तक पानी में डूब गए थे,जिसके बाद यह मामला सामने आया है।जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नटवर डोडियार ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण नहीं किया गया,तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस लड़ाई के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और पुलिया निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राधु वसुनिया,महेश अमलियार एवं मंदिर युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल द्वारा दी गई।





