अपना झाबुआ
आज जिला कांग्रेस द्वारा विधायक कार्यालय पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म तिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारीयों ने भाव भीनी श्रद्धांजलि उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया गया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने साहस दूरदर्शिता और निर्णायक फैसले से भारत के इतिहास और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की उन्होंने ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जिसमें आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं सुलभ हुई और अर्थव्यवस्था में भी लोकतंत्रीकरण बड़ा यह उनकी ही देन थी इंदिरा जी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका मकसद समाज के वंचित वर्गों का विकास और देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था आज उन्हें पूरा विश्व लोह महिला के नाम से याद करती है,श्रद्धांजलि सभा को प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल रूप सिंह डामोर जिला यूँका अध्यक्ष नटवर डोडियार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष नरवेश अमलियार प्रवक्ता लोकेंद्र बिलवाल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडियां महिला कांग्रेस से शीला भूरिया ग्लेंसी डोडियार गोरी कटारा ने भी संबोधित किया,इस अवसर पर खुना गुंडिया जितेंद्र शाह राजा कुरैशी किलु भूरिया बबलू कटारा दरियाव सिंगर गुफरान कुरैशी वीणा कुंवर सायरा बानो जोटा बेन आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे





