योग हमे तनाव से मुक्त रखता है :- प्राचार्य मेहता

अपना झाबुआ

पेटलावद के गुरुकुल अकादमी परिषर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया,पेटलावद के योग गुरु अवधेश कुमार द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों,शिक्षको को योग, ध्यान तथा प्राणायाम के माध्यम से अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ को मजबूत बनाने का संकल्प के साथ योग करवा कर योग दिवस मनाया,वही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संस्था प्राचार्य अतुल मेहता ने उपस्थित छात्र और छात्राओ को संबोधित कहते हुए कहा कि योग से हम तनाव मुक्त रहते है और योग से अपना जीवन स्वस्थ रहता है वही बच्चों को योग एवं प्राणायाम के लाभ बताते हुए आभार व्यक्त किया।