बैंक ऑफ बड़ौदा ने 20 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए।

अपना झाबुआ

बैंक ऑफ बड़ौदा रतलाम रीजन के द्वारा एक नई पहल अभियान के तहत झाबुआ में कृषि ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह, ट्रैक्टर एवं फूड व कृषि क्षेत्र के अंतर्गत 20 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए।
ऋण महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर झाबुआ अक्षय सिंह मरकाम, विशेष अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झबुआ भास्कर गाचले, उप महाप्रबंधक अंचल कार्यालय भोपाल शरद पाणिग्रही, क्षेत्रीय प्रबंधक रतलाम रीजन श्री सुरेश कुमार तलरेजा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक रतलाम आशुतोष कुमार, डीडीएम नाबार्ड नरेंद्र आर मोहिते एवं एलडीएम झाबुआ अल्ताफ मोहम्मद उपस्थित रहे।


स्वागत उद्बोधन मुख्य शाखा प्रबंधक झाबुआ सुजीत कुमार शीत द्वारा दिया गया। 110 स्वयं सहायता समूह की दीदियों को मंच से ही ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में जिले में संचालित योजनाओं की लोगों को जानकारी देने के लिए विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपना स्टाल लगाया गया जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।
इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 350 हितग्राहियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती जय पानेरी द्वारा किया गया एवं अतुल गुप्ता वी,  गणेश कुमार सोनी कार्यक्रम के समन्वयक रहे। इस कार्यक्रम में झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के सभी शाखा प्रबंध उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार एलडीएम अलीराजपुर श्याम पाटीदार ने माना।