बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 118वाँ स्थापना दिवस

अपना झाबुआ

बैंक ऑफ बड़ौदा की देवीगढ़ शाखा द्वारा शनिवार को बैंक का 118वां फाउंडेशन दिवस सादगी और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर शाखा की ओर से देवीगढ़ स्थित माताजी मंदिर परिसर में पांच कुर्सियां का एक सेट भेंट किया गया जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी,आयोजन के दौरान शाखा प्रबंधक अरुण राठौर,सहायक प्रबंधक प्रवीण पाटीदार,गोपाल तोमर,महिमा गोड,हरिओम धाकड़,रामसिंह भूरिया,हरचंद सिंगाड़ सहित शाखा के समस्त बीसी साथीगण मौजूद रहे। इस पहल के माध्यम से बैंक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए स्थानीय जनता के साथ जुड़ाव मजबूत करने का प्रयास किया।

स्थानीय नागरिकों ने बैंक की इस सकारात्मक पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्य करते रहने की अपेक्षा जताई,बैंक अधिकारियों ने बताया कि शाखा भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाती रहेगी।