अपना झाबुआ
श्रावण माह में भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित कावड़ यात्रा इस बार श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को खवासा नगर में बड़े उत्साह और उल्लास से निकाली जाएगी, शिवशक्ति कावंड़ मंडल द्वारा पिछले दो वर्ष से कांवड़ यात्रा का नगर में आयोजन किया जा रहा है,वही मंडल की तृतीय कावंड़ यात्रा इस बार फिर से एक भव्य रुप मे निकलेगी,जिसको लेकर मंडल द्वारा सारी व्यवस्था और रूट चार्ट बना दिया है साथ ही सभी को जिम्मेदारी भी दी गई है ताकी उक्त कावंड़ यात्रा अच्छे और व्यवस्थित रूप से निकल सके।
कावंड़िये 12किलोमीटर चलकर शिवमंदिर खवासा में करेंगे अभिषेक
शिवशक्ति कावड़ मंडल द्वारा निकल रही तृतीय यात्रा को लेकर सभी मे उत्साह देखने को मिल रहा है,शिव भक्तों द्वारा भेरूगढ़ स्थित माही नदी से जल भर कर 12 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करने के बाद खवासा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा।