प्रजा का हाल जानने निकले खवासा महाकाल

अपना झाबुआ

श्रावण मास में शिव मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है सभी शिव भक्त भगवान शिव की आराधना करते है ऐसे में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को खवासा के प्राचीन शंकर मन्दिर से बाबा भोले की राजसी सवारी बेंड बाजो के साथ निकाली गई जिसमें भक्त भोले की मस्ती में झूमते चल रहे थे राजसी सवारी शंकर मन्दिर से होकर राम मंदिर,गणेश मंदिर,हनुमान चौक,निम चौक होते हुए पुनः शंकर मन्दिर पहुची, राजसी सवारी का नगरवासियों ने दर्शन का लाभ लिया एवं नगर वासियो द्वारा स्वागत किया गया,वही इस बार खवासा में उज्जैन मे जैसे बाबा महाकाल की पालकी निकलती है उसी प्रकार नगर के युवाओं द्वारा वैसी पालकी तैयार की गयी थी जो कि आकर्षक का केंद्र थी पालकी में विराजमान महाकाल प्रभु को देख कर सबने पालकी की प्रसँसा,नगर में निकली राजसी सवारी मे महिला एवं पुरुष वर्ग दोनो ही शामिल थे।