अपना झाबुआ
भील महासंघ,मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक 22 अगस्त को धार में होने जा रही है,इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों के साथ भील समाज के भविष्य और संगठन की नई रणनीति पर चर्चा होगी।इस बैठक का मुख्य एजेंडा मध्य प्रदेश के भील बहुल ज़िलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करना है,संगठन के अध्यक्ष गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि किन योग्य और समर्पित व्यक्तियों को संगठन की ज़िम्मेदारी सौंपी जाए,महासंघ के अध्यक्ष गुमान सिंह डामोर ने बताया कि इस बैठक का मकसद संगठन को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत बनाना है,उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा और यह समाज के हितों और कल्याण के लिए और भी प्रभावी ढंग से काम कर पाएगा।यह बैठक भील समाज के शिक्षा,स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है क्योंकि इसके द्वारा हर ज़िले की ज़रूरतों के हिसाब से उपयुक्त नेतृत्व का चयन किया जाएगा।