राजेश वसुनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी,भाजपा जिला महामंत्री बने

 

अपना झाबुआ

भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल घोषित हुई जिला कार्यकारिणी में थांदला विधानसभा के युवा और भाजयुमो के जिला महामंत्री राजेश वसुनिया को भाजपा संगठन ने सबसे जिम्मेदारी वाला पद जिला महामंत्री का दायित्व दीया है,मंडल के सदस्य से राजनीति करने वाले वसुनिया अभी तक अनेक जिम्मेदारी का वहन सफलता पूर्वक कर चुके है वर्तमान में भाजयुमो जिला महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे है,इसी सक्रियता को देखते हुए जिला और प्रदेश संगठन ने राजेश वसुनिया को भाजपा जिला महामंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी दी है।

 

संगठन ने जो जिम्मेदारी दी उसका निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे :- जिला महामंत्री वसुनिया

 

भाजपा जिला महामंत्री की नियुक्ति होने के बाद भाजपा जिला महामंत्री राजेश वसुनिया ने जिला और प्रादेशिक संगठन का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है,नव नियुक्त जिला महामंत्री राजेश वसुनिया ने कहा कि संगठन ने जो मुझपर भरोसा जताया है उसका अक्षरसः पालन करते हुए खरा उतरूँगा साथ ही क्षेत्र मे योजनाओ को लेकर जमीनी स्तर पर जनता तक पहुँचाया जाएगा,नव नियुक्त जिला महामंत्री राजेश वसुनिया ने कहा कि संगठन ने जो अहम जिम्मेदारी दी है उसका निष्ठा और समर्पण के साथ निभायेगें।