अवैध तरीके से चांदी का कारोबार करने वाले पर हो कार्यवाही

अपना झाबुआ

 

आज जन सुनवाई में आवेदन दिया अवैध तरीके से चांदी का कारोबार चल रहा जांच करके कारवाई होना चाहिए झाबुआ जिले में सुनारों द्वारा मिलावटी चांदी बेच रहे है इनकी जांच होना चाहिए और चांदी पर सुनारों का दुकान का हॉलमार्क होना चाहिए और चांदी की जो भी रकम हो उस रकम की जांच का सर्टिफिकेट ओर GST बिल के साथ रकम बेचे झाबुआ जिले के झाबुआ नगर के कमल टॉकीज वाली गली में सुनारों द्वारा दुकानों पर मिलावटी की चांदी क्विंटलो में बेची जा रही बिना हॉलमार्क लगाए सोनी/सुनारों द्वारा बेची जा रही हैं इन सोनी /सुनारों द्वारा जो 70%मिलावटी और बिना GST बिल के बिना हॉलमार्क और बिना जांच के सर्टिफिकेट बिना चांदी बेचते हैं मोदी ज्वेलर्स,पायल ज्वेलर्स, श्याम ज्वेलर्स पार्वती ज्वेलर्स पूजा ज्वेलर्स इन सुनारों ने झाबुआ जिले के बहुत से आदिवासी समाज के लोगों की क्विंटलो से चांदी गिरवी भी रख रखी है आज तक सैकड़ों लोगों की चांदी वापिस नहीं की है इन सोनी द्वारा बिना रसीद के आदिवासियों की चांदी गिरवी रखते है वापस लेने जाते तो बोलते है आपकी चांदी डूब गई ऐसा बोल कर चांदी नहीं दी जाती है GST बिल की भी जांच होना चाहिए बरसों से कालाबाजारी कर रहे ये सुनार/सोनी कमल टॉकीज वाली गली में इन ज्वैलर्स पर कारवाई की जाय मोदी ज्वैलर्स,पायल ज्वेलर्स, श्याम ज्वेलर्स, पूजा ज्वेलर्स, ओर पार्वती ज्वेलर्स इन सभी सोनी/सुनारों की हॉलमार्क की जांच GST बिल की जांच चांदीका जांच करा हुआ सर्टिफिकेट चांदी की कितनी मिलावट है और कितना अन्य धातु मिला रखी भोले भाले आदिवासी समाज के लोग इन पर भरोसा करके चांदी खरीदते है लेकिन आदिवासी समाज के लोगों के साथ चल करते हैं ये सोनी/सुनार सभी सोनी /सुनारों ने कितनी चांदी गिरवी रखी रखी रिकॉर्ड सहित जांच करी जाय सरकार का कितन नुकसान कर रहे इन लोगों ने सरकार का नुकसान कर रखा ओर आदिवासियों का नुकसान कर रखा इनकी जांच होना चाहिए और इन सभी सोनी/सुनारों जांच कर कारवाई करे झाबुआ के कमल टॉकीज वाली गली वाले सारे सुनारों की जांच सभी सुनारों द्वारा मिलावटी चांदी आदिवासियों को बेची जा रही है मिलावट करने वाले सोनी/सुनारों की जांच की जाय जो भी मिलावटी चांदी बेचते है उसके ऊपर कड़ी कारवाई होना चाहिए खास कर झाबुआ राणापुर में आए दिन आदिवासियों को चांदी बेचने वाले सोनी/सुनारों द्वारा मिलावटी चांदी बेच कर लुटा जा रहा है आदिवासी समाज चांदी गिरवी रखता है उस चांदी को भी सुनारों द्वारा बेच देते है,आदिवासी समाज के लोग सुनार के चक्कर लगा लगा के उम्मीद छोड़ देते हैं और बहुत से भाइयों की चांदी तो सोनी लोग डूबा देते हैं ब्याज पर ब्याज लगा लगा के आदिवासी भाई उम्मीद छोड़ देते है इन सभी सुनारों की जांच होना चाहिए जिले में बहुत से सोनी/सुनार ऐसा कर रहे हैं ओर अभी शादियों का सीजन चल रहा है इसमें भी सोनी/सुनारों के घर पर चांदी की रकमे बनी हुई हैं जो 50%मिलावट करके बना रखी हैं जांच होना चाहिए और जो मिलावट कर रहा उसपे कड़ी कारवाई होना जरूरी हैं जल्द ही प्रशासन को पूरा समाज मिलकर अवगत कराएंगे और चांदी की रकमों की जांच करवाएंगे और जो भी सोनी/ सुनार की रकम में मिलावट वाली चांदी मिल गई तो उस सोनी को आदिवासी समाज कारवाई करवाएगा और जूते की माला पहना कर रैली निकलेंगे प्रशासन द्वारा कारवाई करवाएंगे।