उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा मध्यप्रदेश के मंत्री ने पत्र

अपना झाबुआ

 

अलीराजपुर के ग्राम भूरियाकुआ के 30 वर्षीय निवासी जुवान सिंह पिता रतना जाती भील अपने परिवार के साथ खाटू श्याम मंदिर मनोना धाम, आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश दर्शन करने एवं अपने बेटे के उपचार हेतु श्रद्धा के साथ पहुंचा था। 16 जून को सुबह से अपने बच्चे पत्नी सहित लंबी कतार में लगा था। साढ़े 6 बजे लगभग लाइन से निकल कर वाशरूम गया था, जो वापस नहीं लौटा।जिसकी तलाश परिजनों ने करने के बाद पुलिस थाना आमला में रिपोर्ट दर्ज करवाई। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेकर कई कदम उठाए।विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने चिंता जाहिर करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित करते हुए विशेष दल गठित कर तलाश करवाने की बात कही, वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी पत्र लिखकर यूपी सरकार से समन्वय स्थापित कर तलाश तेज करवाने का निवेदन किया। इसके साथ ही मंत्री नागर सिंह चौहान ने बरेली जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी पत्र प्रेषित करते हुए उक्त प्रकरण में विशेष ध्यान देकर अलीराजपुर निवासी की तलाश करने हेतु पत्र प्रेषित करने के साथ बरेली के पुलिस अधीक्षक से फोन पर भी आवश्यक चर्चा कर प्रकरण की स्थिति जानने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री चौहान ने वीडियो भी जारी करते हुए अपील कर जुवानसिंह कि खोजबीन के निर्देश दिए हैं ।विधायक प्रतिनिधि रिंकेश तवर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने अलीराजपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करते हुए सर्च वारंट जारी करवाया है। जिसको लेकर परिजन एवं हमारा एक प्रतिनिधि मंडल अलीराजपुर थाने के दल के साथ घटनास्थल जा रहा है।