अपना झाबुआ
मध्यप्रदेश के इंदौर भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने पिछले दिनों इंदौर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करते हुए एक आवेदन दिया जिसमें मोबाइल पर चलने वाली डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता कॉलर ट्यून हटाने की मांग की है,इस सम्बन्ध में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने सिंधिया को ज्ञापन भी सौंपा,भारत मे बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट को लेकर कई मामले सामने आए है जिसको लेकर देश के हर मोबाइल धारक के नंबर पर फ़ोन लगने पर जागरूक संदेश चलाया जा रहा है हालांकि इस जन जागरूकता से साइबर ठगी में काफी कमी देखने को मिली है पर कई समस्या भी हुई है,उक्त समस्या उपभोक्ता के साथ साथ वीआईपी लोगो के साथ भी हो रही है उसी के चलते उक्त अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कालर ट्यून बंद कराने को लेकर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा है,आवेदन के दौरान कहा गया कि साइबर सुरक्षा कॉलर ट्यून बजाने के कारण मोबाइल का लगने में काफी विलंब होता है, अनेकों बार कॉल कनेक्ट नहीं हो पाता और कॉल ड्राफ्ट हो जाता है,जिससे मोबाइल उपभोक्ता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसे बंद कर अन्य अभियान चलाया जाए ज्योतिराज सिंधिया ने भी कहा कि आपकी मांग जायज है,अर्जेंट में कॉल लगाने पर काफी कठिनाई होती है अनेक उपभोक्ताओं ने भी पूर्व में शिकायत की है मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा।