निर्मला भूरिया ने गुजरात मे किया “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत वृक्षारोपण

अपना झाबुआ

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई 2025 को गुजरात के केवड़िया में आयोजित होने जा रही “पश्चिमी क्षेत्रीय राज्यों की ज़ोनल मीट” में मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी,बैठक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है,वही बैठक के पूर्व मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के साथ केवडिया गुजरात मे स्टेचू ऑफ यूनिटी पर एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया,वृक्षारोपण के दौरान कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि “उक्त स्लोगन” का संबंध महिलाओ के प्रति सम्मान के भाव से है,इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढावा देना है और माताओ के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।