गांव की महिलाएं आज भी सशक्त और आत्म निर्भर :-श्री मती चौहान

अपना झाबुआ

रतलाम झाबुआ लोकसभा सांसद श्रीमती अनिता चौहान का आमजन से आत्मीय जुड़ाव एक बार फिर देखने को मिला जब श्रीमती चौहान अपने रतलाम दौरे के दौरान जाते समय उन्होंने अचानक अपने काफिले को रुकवाया और सड़क किनारे स्थित भुट्टे की दुकान पर जाकर भुट्टे का आनंद लिया,वही यह दृश्य देखकर आसपास के लोग भी चौक गए,क्षेत्रीय सांसद श्रीमती चौहान ने भुट्टे ही नही खाए अपितु भुट्टे को सेंकने का भी कार्य किया साथ ही महिला का हालचाल भी जाना,वही भुट्टे की दुकान संचालित कर रही महिला से कहा कि आप जैसी महिलाओं की मेहनत और लगन के कारण ही भारत सशक्त बन रहा है,वही श्रीमती सांसद ने आगे कहा कि यह सिर्फ भुट्टा नही अपितू भारत के आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का भी प्रतीक है,दुकान संचालक महिला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मेहनती महिलाओं का हौसला ही हमारे समाज की असली ताकत है।