कार्यकर्ता मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी :- भानु भूरिया

अपना झाबुआ

 

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के कारण आज पूरे भारत मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम गांव खेड़े तक मे हो रहा है,प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता के चलते आज पूरे भारत मे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से मुहिम चलाई जिसका उद्देश्य महिलाओ के सम्मान और प्रकृति संरक्षण को लेकर है,जिस प्रकार माँ अपने बच्चे का देखभाल करती है उसी प्रकार हमे भी उक्त मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम” से पौधा लगाकर हमे भी “माँ” के समान उस वृक्ष की देखभाल करना है,उक्त उद्बोधन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने सारंगी में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही,वही उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूरिया ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण करना ही जरूरी नही है अपितु इसकी देखभाल भी करना है और इसके लिए हमको किसी के ऊपर या किसी के भरोसे भी नही रहना है बल्कि खुद इनके लिए व्यवस्था करनी पड़ेगी,भाजपा का संगठन कार्यकर्ता आधारित संगठन है,

जब जब कार्यकर्ता को संगठन की जरूरत पड़ी है तब तब संगठन ने कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है क्योंकि कार्यकर्ता मजबूत होगा तभी संगठन मजबूत होगा,इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को अपना आदर्श मानते हुए और क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक,कैबिनेट मंत्री निर्मला दीदी के साथ मिलकर लगातार उनके कामो को बढ़ाये तो हम निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे तभी हम अपने कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान कर पायेंगे,इस झंडे को लेकर हम आम नागरिक के पास पहुँचे इसकी चिंता कर रहे है,हमको इस झंडे को लेकर आम नागरिक तक जाना है सरकार केंद्र की हो या प्रदेश की सैकड़ो योजनाएं चल रही है और लाभ भी मिल रहा है परंतु कही ना कही कुछ लोग नकारात्मकता फैला रहे है उसकी वजह से हम इतना काम करने के बाद भी हमे उचित परिणाम नही मिल पाता, सार्थक परिणाम नहीं मिल पाता है ऐसी स्थिति को देखते हुए हमको सबसे मिलकर निचे स्तर पर योजनाओं को ले जाना पड़ेगा, कार्यक्रम में जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह सिंह राठौर,मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी,जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत भट्ट,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत,सारंगी सरपंच फुन्दि बाई मैडा़,हनुमंत सिंह राठौर,रमेश भाई गुर्जर,महामंत्री रामचंद्र भूरिया,भवरसिंह गेहलोत,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुखराम परमार,सरपंच,जनपद सदस्य उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन सुखराम परमार और आभार महामंत्री भमर सिंह गेहलोत ने माना।