अपना झाबुआ
राजेश कासवा
झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका एवं मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई बड़ी सौगाते दी है। उसी क्रम मे 18 जुलाई को कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा पंचायत भवन का भूमि पूजन किया,एवं इसके साथ ही छात्र छात्राओं को भेरूपाड़ा में साईकल वितरित की गई। उसके पश्चात झकनावदा पहुंचते ही सर्वप्रथम टंटया मामा की प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री सु श्री भूरिया व भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के द्वारा माल्या अर्पण कर नमन किया गया एंव जिसके बाद झकनावदा बहुउद्देशीय सहकारिता भवन का सुश्री भूरिया ने फीता काट कर लोकार्पण किया। इसके साथ ही सभी उपस्थित जनों को सुश्री भूरिया ने नए भवन की शुभकामनाएं भी दी। झकनावदा में पांच लाख से निर्माण होने वाले शमशान घाट मे पेवर ब्लाक एवं चबूतरे का भूमि पूजन किया,वही बाद में झकनावदा सीनीयर जनजाातीय बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभी जगह सुश्री भूरिया का फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इसके साथ ही सुश्री भूरिया ने ग्राम पंचायत धोलीखाली व तारखेडी पंचायत भवन का भूमि पूजन, बेकल्दा मे बालक छात्रावास का लोकार्पण एवं इसके साथ ही कई स्थानों पर विकास कार्यों का भूमि पूजन कर व लोकार्पण किया। छात्रावास परिसर में छात्र छात्राओं ने भुआ जी तुम राज करो हम तुम्हारे साथ है के जमकर लगाए नारे।
बच्चों को सरकार निःशुल्क शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही:-निर्मला भूरिया
कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों आपको सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर सुविधाएं प्रदान कर रही है। आप बस उसका लाभ ले ओर पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करे। ओर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता ओर परिवार के साथ साथ गुरु का नाम भी रोशन करे। साथ ही सीनीयर आदिवासी बालक छात्रावास के छात्र-छात्राओं के पालकों के द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को शाल श्रीफल भेंट कर आभार माना।
रुपए देकर भी नहीं मिल सकता है सर्व सुविधा युक्त छात्रावास:-जिला अध्यक्ष भानु
जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार एवं कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया ने आपके लिए जो सर्वसुविधायुक्त छात्रावास की सौगात दी है। वह सुविधा रुपए देने के बाद कोई प्राइवेट छात्रावास भी आपको नहीं दे सकता है। आपके लिए आज जो 50 बेड का छात्रावास का लोकार्पण किया गया है। उसमें आप अच्छे से रहे पड़े और जब पढ लिखकर आप कुछ बन जाए तो आप अपने क्षेत्र की विधायिका लाडली दीदी भूरिया को जरूर याद करना।
बालिका छात्रावास की रखी मांग
जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार ने सुश्री निर्मला भूरिया के समक्ष मंच से अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जो 50 बिस्तर का छात्रों के लिए छात्रावास बन कर तैयार हो चुका ओर आज उसका लोकार्पण भी हो गया है। वो एक सराहनीय पहल है। लेकिन इस क्षेत्र में लाडली बेटियों के लिए भी एक छात्रावास होना अनिवार्य है। उसको जल्द स्वीकृत करवाने हेतु जनपद उपाध्यक्ष पडियार ने सुश्री भूरिया से मांग की।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया,जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी,जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार,पेटलावद मंडल अध्यक्ष संजय कहार, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह मालिवाड,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत भट्ट,पारस जैन, ठाकुर भूपेंद्रसिंह सेमलिया,भाजपा नेता मांगीलाल पड़ियार, ठाकुर पृथ्वीराजसिंह जी राठौर तारखेड़ी, समाजसेवी ठाकुर मनोहरसिंह राठौर,ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, श्रेणिक कोठारी, फकीरचंद माली, सरपंच वरदीचंद वसुनिया,सचिव विनोद देवदा, सहायक सचिव रतन सिंगाड, झकनावदा नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे,जनपद पंचायत पेटलावद के गौरव जैन,बीईओ देवेंद्र ओझा, बीआरसी रेखागिरी, सीबीएमओ पेटलावद डाॅक्टर एम. एल.चौपड़ा, सीएम राइज स्कूल पेटलावद के पूरालाल चौहान, झकनावदा पटवारी दिनेश गरवाल, झकनावदा संकुल प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया, छात्रावास अधीक्षक उदयसिंह गामड़, हेमेन्द्र कुमार जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनपद सदस्य,सरपंच, सचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी,एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे एवं झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी ने अपने पूरे स्टाफ के साथ सभी दूर आयोजन में मोर्चा संभाला रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन पूनमचंद कोठारी ने किया एवं कार्यक्रम का आभार झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने माना।