अपना झाबुआ
झाबुआ:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सह प्रभारी संजय दत्त,पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया,जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक हीरालाल अलावा,विधायक डॉ विक्रांत भूरिया,वीर सिंह भूरिया,पूर्व विधायक जेवियर मेडा,वाल सिंग मेड़ा,मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता,जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका की अनुशंसा से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का पुनर्गठन करते हुए प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है जिसमें झाबुआ जिले जिले से प्रखर मुखर वक्ता पूर्व पार्षद साबिर फिटवेल को पुनः प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है,इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल नेबताया कि देश के लोकतंत्र में सत्ता की जितनी अहम भूमिका होती है उससे कहीं अधिक भूमिका विपक्ष की होती है जब सत्ता में बैठी भाजपा सरकार बेरोजगारी महंगाई अवरुद्ध विकास उसके लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाती है तो प्रदेश की जनता जनार्दन विपक्ष पर भरोसा जताती है कि विपक्ष अपनी आवाज बुलंद कर सत्ता में बैठे सत्ता धारियों को जनता की आवाज से अवगत कराए विपक्ष का कर्तव्य भी बनता है की जनता जनार्दन के हितार्थ विपक्ष उनकी आवाज को बुलंद करें,प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्ति होने पर विधायक प्रताप ग्रेवाल,भंवर सिंह शेखावत,सुरेंद्र सिंह हनी बघेल,श्रीमती सेना पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबोर,महेंद्र कटारिया,ओम राठौड़,प्रकाश रांका,कमल किशोर पाटीदार,मुजीब कुरैशी,जसवंत भाबर,हेमचंद डामोर,आशीष भूरिया,शंकर सिंह भूरिया,कैलाश डामोर,अंकित सिरोटीया,मीन शेख,गेंदाल डामोर,मानसिंह मीणा,राजेश डामोर,अरुण ओहरी,ठाकुर आदित्य सिंह, साहनी मकरानी,देवीलाल भानपुरिया,लोकेंद्र बिलवाल प्रताप वसुनिया,आनंद चौहान श्याम मोरिया,दीपु डोडियार नर्वेश अमलियार,किलू भूरिया राशिद कुरैशी,गोलू कुरैशी,दीपक डोडियार,करीम शेख,पुनीत आवेश शेख भनपुरिया,सलमान यादगार,धर्मेंद्र वसुनिया,संजय परमार,गौरव सक्सेना,विशाल राठौर आदि नेताओं ने प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर साबिर फिटवेल को बधाई दी एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया|