मोटी आई कैम्पेन की सफलता का होगा थर्ड पार्टी मूल्यांकन के माध्यम से इंपैक्ट असेसमेंट

अपना झाबुआ

 

कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत मोटी आई कैम्पेन की सफलता एवं डेटा एनालिसिस किये जाने के उद्देश्य से थर्ड पार्टी मूल्यांकन WHO(डब्ल्यूएचओ) के माध्यम से कराये जाने हेतु बैठक का अयोजन किया गया।बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराये जाने हेतु व्यवस्थित स्टडी हेतु प्रश्नावली तय करने विभिन्न इंडीकेटर के साथ अध्ययन किये जाने, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अमले की केपेसिटी बिल्डिंग स्टडी एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर एस बघेल, WHO (डब्ल्यूएचओ) से डॉ. मृणाल महादिक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपनी वेबसाइट बनवाएं — Simple से लेकर Advanced तक!

WordPress वेबसाइट | Blog | News Portal | E-commerce
Fast Delivery | Affordable Price | Professional Design

📞 Vivek Sharma – 8962363334
🌐 www.violetunlimited.com/